महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम 6 बजे मतदान खत्य हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.52 फीसदी वोटिंग हुई। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां 61.74 फीसदी मतदान हुआ था। झारखंड चुनाव का यह दूसरा चरण था, जिसमें शाम 5 बजे तक 67.70 फीसदी मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। इसके साथ ही केरल, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के भी बुधवार को वोटिंग हुई। सभी राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को एक साथ घोषित किए जाएंगे।
झारखंड में दूसरे चरणों में हुई वोटिंग
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 38 सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ। पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें 66 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था जबकि दूसरे और अंतिम चरण में यहां 67.70 फीसदी मतदान हुआ। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां 67.04 फीसदी मतदान हुआ था।
5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के अलावा, विभिन्न राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए भी बुधवार को वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 53.78 फीसदी मतदान हुआ। केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर 62.25 फीसदी, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 57.64 फीसदी, पंजाब की डेरा बाबा नानक सीट पर 59.80 फीसदी, चब्बेवाल सीट पर 48.01 फीसदी, गिद्दड़बाहा सीट पर 78.10 फीसदी और बरनाला विधानसभा सीट पर 52.70 फीसदी मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर 57.20 फीसदी, कुंदरकी सीट पर 57.32 फीसदी, गाज़ियाबाद सीट पर 33.30 फीसदी, खैर सीट पर 46.35 फीसदी, करहल सीट पर 53.92 फीसदी, सीसामऊ सीट पर 49.03 फीसदी, फूलपुर सीट पर 43.43 फीसदी, कटेहरी सीटन 56.69 फीसदी और मझवां विधानसभा सीट पर 50.41 फीसदी वोटिंग हुई।