उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के चलते भीषण हीटवेव से कुछ राहत मिली है। रविवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली एससीआर और यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश के चलते गर्मी कुछ कम हुई, हालांकि मौसम में उमस बढ़ गई है। उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच आ गया है।
इस बीच मानसून जल्द ही गति पकड़ने वाला है। फिलहाल मानसून गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में आगे बढ़ रहा है। अगले तीन-चार दिनों के भीतर मानसून उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है। मौसम की स्थितियां मानसून के आगे बढ़ने के अनुकूल बन रही हैं। अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओडिशा में आंधी, बिजली और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी वर्षा की
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में दक्षिण भारत के पश्चिमी तटवर्ती इलाकों और मध्य भारत के कई हिस्सों में भारी वर्षा का अनुमान जताया है। इस दौरान केरल, कोंकण व गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। आज गुजरात में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 24, 27 और 28 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ में, 24-28 जून के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में तथा 26-28 जून के दौरान छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
उत्तर पश्चिमी भारत को मिलेगी गर्मी से राहत
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड और ओडिशा में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आगामी 26 से 28 जून के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 28 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 24, 27 और 28 जून को पूर्वी राजस्थान में तथा 27 और 28 जून को उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
कई जगह हीटवेव जारी
इस बीच, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर अगले एक-दो दिन भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है। इसके बाद, स्थिति में सुधार होगा। रविवार को देश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस राजस्थान के जोधपुर में दर्ज किया गया जो पिछले सप्ताह देश में दर्ज किए गये अधिकतम तापमान से करीब चार-पांच डिग्री कम है।