बजट पूर्व बैठकों का दौर पूरा, वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट 23 जुलाई को

वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट के लिए बजट-पूर्व परामर्श का दौर पूरा कर लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में 19 जून 2024 को वित्त मंत्रालय ने विभिन्न समूहों के साथ बजट पूर्व चर्चा शुरू की थी। वित्त मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस क्रम में आखिरी बैठक 5 जुलाई 2024 को हुई।

वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट के लिए बजट-पूर्व परामर्श का दौर पूरा कर लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में 19 जून 2024 को वित्त मंत्रालय ने विभिन्न समूहों के साथ बजट पूर्व चर्चा शुरू की थी। वित्त मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस क्रम में आखिरी बैठक 5 जुलाई 2024 को हुई।
इस परामर्श के दौरान 10 समूहों के 120 से अधिक आमंत्रित लोगों ने भाग लिया। परामर्श में हिस्सा लेने वालों में किसान संगठन एवं कृषि क्षेत्र, ट्रेड यूनियन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र, रोजगार एवं कौशल, एमएसएमई, व्यापार एवं सेवा, उद्योग, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के साथ-साथ बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और शहरी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ व प्रतिनिधि शामिल थे।
2024-25 का पूर्ण बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। आम चुनाव का साल होने के कारण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था। माना जा रहा है कि पूर्ण बजट में अगले कुछ वर्षों के लिए विकास का रोडमैप रखा जाएगा। इस बजट में रोजगार, कृषि और एमएसएमई जैसे क्षेत्रों पर फोकस बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा निर्यात बढ़ाने के उपायों पर भी जोर दिया जा सकता है।