प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का 18 जून को जारी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दौरान किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को काशी दौरे पर जा रहे हैं। जहां वह किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी दौरान वह किसानों के खाते में 17वीं किस्ता का पैसा भी ट्रांसफर करेंगे।
मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल का सबसे पहला फैसला किसानों के हित में लिया है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने 10 जून को सबसे पहले पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए थे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 17वीं किस्त जारी करने का ऐलान किया था। वहीं, अब 17वीं किस्त जारी होने की डेट भी आई है। पीएम मोदी 18 जून को करोड़ों लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से अगली किस्त जारी करेंगे।
9.3 करोड़ किसानों को मिलेंगे 20 हजार करोड़ रुपये
पीएम किसान योजना की अब तक 16 किस्तों जारी हो चुकी हैं। जिसके तहत 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ से अधिक राशि सीधे ट्रांसफर की गई है। वहीं, अब 18 जून को 9.3 करोड़ किसानों को 17वीं किस्त के रूप में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।
किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद
पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसके तहत किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी। योजना के तहत किसनों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। योजना की राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। अब तक योजना की 16 किस्तें जारी हो चुकी हैं। वहीं, अब प्रधानमंत्री मोदी ने 17वीं किस्त जारी करने का ऐलान किया है। जिसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।