नाफेड के एमडी राजबीर सिंह ने पिछले दिनों दालों और विशेष फसलों पर एक सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मेलन कनाडा के नियागरा में आयोजित किया गया था। इस मौके पर उन्होंने दालों की उपलब्धता बढ़ाने और उनके दाम कम रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में लोगों की पोषण सुरक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी है।
इस सम्मेलन का आयोजन 20-22 सितंबर को पल्स कनाडा और सीपीएससी ट्रेड एसोसिएशन ने मिलकर किया था। इस मौके पर एक बयान जारी किया गया जिस पर सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी देशों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए। नाफेड की तरफ से चेयरमैन डॉ. बिजेंदर सिंह ने दस्तखत किए।