फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर आज दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की बड़ी महापंचायत बुलाई गई है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय किसान मजदूर महापंचायत में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की तादाद में किसान दिल्ली पहुंच चुके हैं।
इस बीच, किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोके जाने की खबरें भी मिल रही हैं। बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में दिल्ली महापंचायत में आ रहे किसानों को पुलिस प्रशासन गांव में जाकर रोकने का काम कर रहा है। जो भी थाना किसानों को रोकेगा, हम वहीं पर पंचायत करेंगे।
मुरादाबाद से दिल्ली जा रही किसानों से भरी ट्रेन को बीती रात 1 बजे गाजियाबाद में रोका। ट्रेन रोकने पर किसान भड़क गए और काफी हंगामा हुआ। तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ाई गई। रामलीला मैदान में किसान महापंचायत के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाजरी जारी की है।
दिल्ली किसान महापंचायत के लिए बीकेयू उग्रहां की तरफ से 1500 बसों का काफिला दिल्ली के लिए रवाना हुआ। महापंचायत में एसकेएम के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। किसानों के मार्च के मद्देनजर दिल्ली की तीनों सीमाओं सिंघू, टिकरी और गाजीपुर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। वहां सख्त चेकिंग के चलते जाम लग गया है।
किसानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली में आज होने वाली किसान महापंचायत से पहले सीवर का गंदा पानी रामलीला मैदान में भर दिया। इसकी परवाह ने करते हुए हजारों की तादाद में किसान रामलीला मैदान में जुटे।
महापंचायत का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है। कई राज्यों से किसान रात में ही दिल्ली पहुंचना शुरू हो गए थे। किसानों को रामलीला मैदान में महापंचायत की अनुमति कई शर्तों के साथ मिली है। इस दौरान 5 हजार किसानों को ही मैदान में जुटने की अनुमति है और वह अपने साथ ट्रैक्टर आदि नहीं ला सकेंगे।