देश में खरीफ फसलों की बुवाई का कार्य अब तक 64 फीसदी पूरा हो चुका है। खासकर दलहन और तिलहन फसलों के रकबे में इस वर्ष अच्छी बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते खरीफ फसलों का रकबा बढ़ा है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों अनुसार, 19 जुलाई तक देश के 704.04 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 23.69 फीसदी अधिक है। पिछले साल इस समय तक 680.36 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई हुई थी।
आंकड़ों के अनुसार, 19 जुलाई तक देश में 85.79 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुवाई हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 15.64 लाख हेक्टेयर अधिक है। पिछले साल इस समय तक 70.14 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुवाई हुई थी। दालों में सबसे ज्यादा बुवाई अरहर की हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 14.14 फीसदी अधिक है। अरहर की बुवाई अब तक 33.48 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। मूंग की बुवाई भी अब जोर पकड़ी रही है। अब तक 25.11 लाख हेक्टेयर में मूंग की बुवाई हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.35 फीसदी अधिक है। वहीं, उड़द की बुवाई पिछले साल की तुलना में पिछड़ रही है। अब तक 19.62 लाख हेक्टेयर में उड़द की बुवाई हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.24 फीसदी कम है। इसी तरह, कुलथी की बुवाई पिछले साल की तुलना में अब तक 0.05 फीसदी और मोठ की बुवाई 1.13 फीसदी कम हुई है।
तिलहन की बुवाई 85 फीसदी पूरी हो चुकी है। 19 जुलाई तक देश में 163.11 लाख हेक्टेयर में तिलहन की बुवाई हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 12.20 फीसदी अधिक है। पिछले साल इस समय तक 150.91 लाख हेक्टेयर में तिलहन फसलों की बुवाई हुई थी। मूंगफली की बुवाई अब तक 37.34 लाख हेक्टेयर, सोयाबीन की बुवाई 119.04 लाख हेक्टेयर, सूरजमुखी की बुवाई 0.57 लाख हेक्टेयर और तिल की बुवाई 5.61 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।
जहां, दालों और तिलहन फसलों का रकबा अब तक बढ़त बनाए हुए है। वहीं, श्री अन्न एवं मोटे अनाज की बुवाई पिछले वर्ष की तुलना में पिछड़ रही है। 19 जुलाई तक देश में 123.72 लाख हेक्टेयर में श्री अन्न की बुवाई हुई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11.20 लाख हेक्टेयर कम है। पिछले साल इस समय तक 134.91 लाख हेक्टेयर में श्री अन्न की बुवाई हुई थी।
इसी तरह, धान की बुवाई अब तक 166.06 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10.41 लाख हेक्टेयरअधिक है। पिछले साल इस समय तक 155.65 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई हुई थी।
अन्य नकदी फसलों जैसे गन्ना की बुवाई पिछले साल की इसी अवधि के 57.05 लाख हेक्टेयर की तुलना में लगभग 57.68 लाख हेक्टेयर में हुई है। जूट की बुवाई 6.03 लाख हेक्टेयर की तुलना में लगभग 5.64 लाख हेक्टेयर और कपास की बुवाई 105.66 लाख हेक्टेयर की तुलना में लगभग 102.05 लाख हेक्टेयर में हुई है।