वर्ष 2022-23 के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश कुल बागवानी उत्पादन 35.19 करोड़ टन होने का अनुमान है। यह इस वर्ष कुल खाद्यान्न उत्पादन के अनुमान से अधिक है। इस वर्ष कुल खाद्यान्न उत्पादन 32.96 करोड़ टन रहने का अनुमान है। भारत दुनिया में सब्जियों और फलों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। केला, नीबू, पपीता, भिंडी जैसी कई फसलों के उत्पादन में देश पहले स्थान पर है।
पिछले पांच वर्षों के दौरान बागवानी उत्पादन में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2018-19 के दौरान कुल 3110.52 लाख टन उत्पादन हुआ था, जो 2022-23 के दूसरे अग्रिम अनुमान में 3519.21 लाख टन पहुंच गया है। बीते दस वर्षों की तुलना करें तो इस दौरान उत्पादन में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2013-14 में उत्पादन 2773.52 लाख टन रहा था।