किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान योजना) की राशि 6 हजार रुपये ही रहेगी। यह जवाब केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार, 15 जून को पूसा दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए एक सावाल के जवाब में दिया।
जब उनसे पूछा गया कि क्या पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाने पर सरकार कोई विचार कर रही है, तो उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में किसानों को मिलने वाली राशि अलग है। कई राज्य सरकारें किसानों को पीएम किसान योजना के साथ अतिरिक्त राशि दे रही हैं। लेकिन केंद्र की ओर से पीएम किसान योजना की राशि 6 हजार है और अभी यही रहेगी।
18 जून को जारी होगी 17वीं किस्त
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी दौरे पर जाएंगे। वहां वह एक किसान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहला फैसला किसानों के हित में लिया और पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए। इतना ही नहीं, उनका पहला कार्यक्रम भी किसानों के लिए होने जा रहा है, जो किसानों के प्रति उनकी और सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
9 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ
उन्होंने आगे कहा कि किसान भाइयों की आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए पीएम किसान योजिना की शुरुआत की गई थी और अब तक लगभग 12 करोड़ किसानों को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 9 करोड़ किसानों को 17वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जारी करेंगे। देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों पर किसान प्रधानमंत्री का संवाद लाइव सुन सकेंगे। देशभर में 50 ऐसे कृषि विज्ञान केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जहां केंद्रीय मंत्री जाएंगे और किसानों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद सुनेंगे। इस दौरान उन्हें विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 2.5 करोड़ किसान इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे।
एक करोड़ महिलाओं के बनाया लखपति दीदी
केंद्रीय कृषि मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन करोड़ लखपति दीदियां बनाने का संकल्प लिया है, जिसमें से लगभग एक करोड़ लखपति दीदियां बन चुकी हैं, जबकि 2 करोड़ और बनाई जानी हैं। कृषि सखी उसी का एक आयाम है। उन्होंने कहा कि किसानों की मदद के लिए कई बहनों को प्रशिक्षित किया गया है ताकि वे खेती में विभिन्न कार्यों के माध्यम से किसानों का सहयोग कर सकें और सालाना लगभग 60-80 हजार रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि पीएम किसान की किस्त जारी करने के कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 30 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे।