अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय बासमती चावल की मांग में तेज उछाल देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) के दौरान बासमती चावल के निर्यात में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान भारत ने 20,546.04 करोड़ रुपये मूल्य के बासमती चावल का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 18,310.13 करोड़ रुपये के बासमती का निर्यात हुआ था। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले बासमती चावल का निर्यात 20.10 लाख टन था, जो इस साल अप्रैल से अगस्त (2024-25) में 15.5 फीसदी बढ़कर 23.23 लाख टन हो गया।
आल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश गोयल ने रूरल वॉयस को बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अच्छी डिमांड के चलते बासमती के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। सरकार ने भी हाल ही बासमती चावल के निर्यात पर लगी पाबंदियों का हटाया है, जिसके बाद निर्यात में सुधार देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इजारयल और ईरान के बीच चल रहे तनाव के चलते मिडिल ईस्ट (खाड़ी देशों) में बासमती चावल की डिमांड पर असर पड़ सकता है, लेकिन उद्योग को उम्मीद है कि कुल मिलाकर आगे भी डिमांड बनी रहेगी।
अप्रैल से अगस्त के दौरान सऊदी अरब ने भारत से सबसे ज्यादा बासमती चावल खरीदा है। इस अवधि में सऊदी अरब ने भारत से 4,67,620 टन बासमती चावल का आयात किया, जो पिछले साल 3,89,806 टन था। मूल्य के हिसाब से भी अगस्त तक सऊदी अरब ने 4,284.78 करोड़ रुपये का बासमती चावल भारत से खरीदा, जबकि पिछले साल 3,742.76 करोड़ रुपये का खरीदा था।
इसी तरह, दूसरे सबसे बड़े खरीदार ईरान ने अप्रैल से अगस्त तक 3,98,452 टन बासमती चावल का आयात किया, जो पिछले साल के 3,38,725 टन से अधिक है। मूल्य के हिसाब से ईरान ने 3,260.93 करोड़ रुपये का बासमती चावल खरीदा, जो पिछले साल 2,802.57 करोड़ रुपये था।
इराक भारतीय बासमती का तीसरा सबसे बड़ा खरीदार रहा। अगस्त तक इराक ने 3,51,060 टन बासमती चावल का आयात किया, जबकि पिछले साल यह 2,96,816 टन था। मूल्य के हिसाब से इराक ने 2,962.82 करोड़ रुपये का बासमती चावल खरीदा, जो पिछले साल 2,611.19 करोड़ रुपये था।
इसके बाद यमन ने अप्रैल से अगस्त तक 1,03,959 टन बासमती चावल खरीदा, जबकि पिछले साल यह 92,851 टन था। अमेरिका ने 1,13,298 टन बासमती चावल का आयात किया, जो पिछले साल 88,107 टन था। कुवैत ने 79,594 टन बासमती चावल खरीदा, जबकि पिछले साल यह 80,435 टन था। यूएई ने 1,12,496 टन बासमती चावल का आयात किया, जो पिछले साल के 96,445 टन से अधिक है। ओमान ने 52,791 टन बासमती चावल खरीदा, जो पिछले साल 61,598 टन था। यूनाइटेड किंगडम ने 69,198 टन बासमती चावल का आयात किया, जबकि पिछले साल आयात 75,207 टन रहा था।