कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने की आईसीएआर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बजट चर्चा, अगले 5 वर्षों के रोडमैप पर भी हुई बात

बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए विभाग के बजट पर चर्चा हुई। साथ ही कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। केंद्रीय मंत्री ने ICAR में विभिन्न अनुसंधान और योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों तथा उनके बजट आवंटन पर चर्चा के दौरान आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (DARE)-भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। 

इस बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए विभाग के बजट पर चर्चा हुई। साथ ही कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। केंद्रीय मंत्री ने ICAR में विभिन्न अनुसंधान और योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों तथा उनके बजट आवंटन पर चर्चा के दौरान आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। 

बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की पिछले सालों में अर्जित की गई मुख्य उपलब्धियां तथा आगामी 5 वर्षों के लक्ष्य और रोड मैप पर विस्तृत चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने अनुसंधान के नए आयाम खोजने पर जोर दिया। फसलों की उत्पादकता को प्रति हेक्टेयर कैसे बढ़ाया जाए, इस पर भी विस्तृत चर्चा की। बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक, वित्तीय सलाहकार, उप  महानिदेशक और सहायक महानिदेशक के साथ अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।