प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर से रिमोट का बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त जारी की। इसके तहत डीबीटी के माध्यम से 9.80 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई।
पीएम मोदी ने भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ना होती, तो बिहार सहित देशभर के मेरे किसान भाई-बहनों को पीएम किसान सम्मान निधि ना मिलती। बीते 6 साल में इसका एक-एक पैसा सीधे हमारे अन्नदाताओं के खाते में पहुंचा है। मखाना विकास बोर्ड की स्थापना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह मखाना की खेती में जुटे बिहार के किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है। इससे मखाना के उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग में बहुत मदद मिलेगी।
इससे पहले पीएम-किसान योजना के 6 वर्ष पूरे होने पर किसानों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा यह प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में हमारे प्रयासों से देश में कृषि क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है।
वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले शुरू की गई पीएम-किसान योजना के तहत अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 3.67 लाख करोड़ से अधिक की राशि पहुंच चुकी है। इसके तहत किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में सालाना छह हजार रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचाई जाती है।
10,000 एफपीओ बनाने का लक्ष्य पूरा
आज मोदी सरकार का 10 हजार एफपीओ बनाने का लक्ष्य भी पूरा हो गया। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की भूमि 10 हजारवें FPO के निर्माण की साक्षी बन रही है। मक्का, केला और धान पर काम करने वाला ये FPO जिला खगड़िया में रजिस्टर हुआ है। देश के छोटे व सीमांत किसानों को सशक्त बनाने के लिए कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) को एक आंदोलन के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है।
मखाना किसानों से मिले कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ही बिहार पहुंच चुके थे। बजट में घोषित मखाना बोर्ड की स्थापना को लेकर वह दरभंगा के मखाना अनुसंधान केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने तालाब में उतरकर मखाना की रोपाई की और मखाना उत्पादक किसानों से संवाद किया। कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड किसान भाइयों की सलाह के आधार पर बनेगा। हम किसानों के बीच जाकर, उनके सुझावों और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मखाना बोर्ड की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।
पप्पू यादव ने किया बंद का आह्वान
इस बीच, बिहार के सीमांचल-कोसी क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए, निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र और कुछ आसपास के इलाकों में सोमवार को 'बंद' का आह्वान किया। पप्पू यादव, पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो हम दिल्ली और पूर्णिया और कटिहार के बीच रेल यातायात रोक देंगे।