लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है। 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए मतदान जारी है। दूसरे चरण के चुनाव में करीब 16 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1202 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। कई सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें राहुल गांधी, शशि थरूर, तेजस्वी सूर्य, ओम बिड़ला, हेमा मालिनी, अरुण गोविल और दानिश अली शामिल हैं।
सुबह 11 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 36.42 फीसदी मतदान हुआ जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 18.83 फीसदी वोटिंग हुई। उत्तर प्रदेश में 24.31 फीसदी, राजस्थान में 26.84, मध्य प्रदेश में 28.15 फीसदी, बिहार में 21.68 फीसदी, प. बंगाल में 31.25 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 35.47 फीसदी और केरल में 25.61 फीसदी मतदान 11 बजे तक हो चुका था।
इस चरण में केंद्र सरकार के छह मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर लगी है। इन मंत्रियों में गजेंद्र सिंह शेखावत, वीरेंद्र खटीक, कैलाश चौधरी और राजीव चंद्रशेखर शामिल हैं।
दूसरे दौर में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें सबसे ज्यादा 20 लोकसभा सीटे केरल की हैं। कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर चुनाव हो रहा है। 2019 में इन 88 में से 52 सीटें भाजपा ने जीतीं थीं। वहीं कांग्रेस को 18 और शिवसेना और जदयू को चार-चार सीटों पर सफलता मिली थी।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। इनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं।