तेलंगाना के किसानों को लुभाने के लिए कांग्रेस ने 20 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त फसल कर्ज देने और 1 लाख रुपये तक कर्ज माफ करने का वादा किया है। 30 नवंबर को राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा-पत्र जारी करते हुए यह वादा किया है। इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने, बस में मुफ्त यात्रा और 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने जैसे वादे किए गए हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे ने शुक्रवार को हैदराबाद में घोषणा-पत्र जारी किया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तरह कांग्रेस तेलंगाना के किसानों को भी लुभाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती है। घोषणा-पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि रायथु बंधु योजना के तहत किसानों को सालाना 15000 रुपये दिए जाएंगे। यह राशि जमीन मालिक किसानों और बंटाईदार किसानों, दोनों को दिए जाएंगे। अभी इस योजना के तहत सालाना 10 हजार रुपये की राशि दी जाती है। हालांकि, सत्तारूढ़ बीआरएस (भारतीय राष्ट्र समिति) ने भी राशि को बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने का चुनावी वादा किया है।
इसी तरह, कांग्रेस ने कहा है कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनती है तो खेतिहर मजदूरों को सालाना 12,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, धान की सरकारी खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 500 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाएगा। खरीफ मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए सामान्य किस्म के धान का एमएसपी 2183 रुपये प्रति क्विंटल है। इस लिहाज से 2683 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीद का कांग्रेस ने वादा किया है। गौरतलब है कि केंद्रीय पूल के लिए धान खरीद मामले में पंजाब के बाद तेलंगाना दूसरे नंबर पर है। पिछले सीजन में राज्य में 131.86 लाख टन धान की खरीद हुई थी। इस मौके पर खरगे ने कहा कि जैसे हमने कर्नाटक में 5 गारंटी देकर वहां की जनता को उसे सौंप दिया, वैसे ही तेलंगाना के लिए भी हमने 6 गारंटी रखी है।
घोषणा-पत्र की 15 मुख्य बातें
- किसानों को 20 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त फसली कर्ज दिया जाएगा।
- किसानों का एक लाख रुपये तक का फसल कर्ज माफ होगा।
- रायथु बंधु योजना की राशि बढ़ाकर 15,000 रुपये सालाना की जाएगी।
- खेतिहर मजदूरों को सालाना 12,000 रुपये दिए जाएंगे।
- किसानों को 24 घंटे बिना कटौती के बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
- सभी प्रमुख फसलों के लिए व्यापक फसल बीमा योजना लाई जाएगी।
- 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।
- महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा।
- 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी।
- इंदिरम्मा उपहार योजना के तहत बेटी की शादी के समय हिंदुओं को 1,00,000 रुपये और 10 ग्राम सोना सरकार की तरफ से दिया जाएगा. वहीं, अल्पसंख्यकों को बेटी की शादी के लिए 1,60,000 रुपये दिए जाएंगे।
- उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली हर लड़की को मुफ्त स्कूटी देने का वादा।
- तेलंगाना आंदोलन के पहले और दूसरे चरण के शहीदों के माता-पिता या पति या पत्नी को 25,000 रुपये महीने की पेंशन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
- तेलंगाना आंदोलन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे और उन्हें 250 गज जमीन आवंटित की जाएगी।
- आंगनवाड़ी शिक्षकों का मासिक वेतन बढ़ाकर 18,000 रुपये किया जाएगा और उन्हें ईपीएफ के तहत लाया जाएगा।
- बुजुर्गों को 4000 रुपये पेंशन मिलेगा और आरोग्यश्री योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा कांग्रेस ने किया है।