विधानसभा चुनाव का बजा बिगुलः पांच राज्यों में 4 चरणों में होंगे मतदान, नतीजे 3 दिसंबर को

लोकसभा चुनाव से पहले पांच महत्वपूर्ण राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल सोमवार को बज गया। इन राज्यों में 4 चरणों में मतदान होंगे और मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार।

लोकसभा चुनाव से पहले पांच महत्वपूर्ण राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल सोमवार को बज गया। इन राज्यों में 4 चरणों में मतदान होंगे और मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि मिजोरम में 7 नवंबर को, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को, राजस्थान में 23 और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरण में 7 और 17 नवंबर को चुनाव कराया जाएगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर, 2023 को और बाकी राज्यों का जनवरी 2024 में खत्म हो रहा है। इन राज्यों में 679 विधानसभा सीटें और 16.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। मतदाताओं में 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। इन राज्यों के 60.2 लाख युवा पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़, तेलंगाना में 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ और मिजोरम के 8.52 लाख मतदाता विधानसभा चुनाव में मत डाल सकेंगे। बुजुर्गों को घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

राजीव कुमार ने बताया कि पांच राज्यों में 1.77 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 1.01 लाख केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर से 30 नंवबर तक पूरे देश में किसी को वोटर लिस्ट में किसी तरह का बदलाव कराना है तो करा सकते हैं। 31 अक्टूबर तक पार्टियों को चंदे की जानकारी देनी होगी। तभी इनकम टैक्स में छूट मिलेगी। उनके मुताबिक 5 राज्यों में 940 चेकपोस्ट बनाए जाएंगे जिन्हें राज्य की पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संभालेंगी।

मध्य प्रदेश में अभी बीजेपी की सरकार है, तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता पर काबिज है। तेलंगाना बीआरएस और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है।