भाजपा घोषणापत्रः सब्जियों के लिए नए क्लस्टर बनाने, दाल-तेल में देश को आत्मनिर्भर बनाने का वादा

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी की टैगलाइन दी गई है। इसमें किसानों के सम्मान और उनके एंपावरमेंट की भी बात कही गई है। घोषणा पत्र में कहा गया है कि प्याज, टमाटर, आलू जैसी सब्जियों के उत्पादन के लिए नए क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे। इन क्लस्टर में भंडारण और वितरण की सुविधा भी होगी।

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी की टैगलाइन दी गई है। इसमें किसानों के सम्मान और उनके एंपावरमेंट की भी बात कही गई है। घोषणा पत्र में कहा गया है कि प्याज, टमाटर, आलू जैसी सब्जियों के उत्पादन के लिए नए क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे। इन क्लस्टर में भंडारण और वितरण की सुविधा भी होगी। पार्टी ने कहा है कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाया जाएगा। विपक्ष शासित राज्यों में एमएसपी प्रमुख चुनावी मुद्दों में एक है।

घोषणा पत्र में कहा गया है, हमने किसानों को पीएम किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत 6000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की है। हम किसानों को निरंतर वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम फसल के नुकसान का शीघ्र और सही मूल्यांकन, समयबद्ध भुगतान और किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करेंगे। हमने प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि की है, हम समयबद्ध तरीके से एमएसपी में वृद्धि को जारी रखेंगे। 

पार्टी ने कहा है, हम भारत को दाल और खाद्य तेल के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्नदाताओं को समृद्ध बनाएंगे। अन्नदाताओं को जरूरी कृषि इनपुट प्रदान करने, पौष्टिक सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देंगे। साथ ही प्याज, टमाटर, आलू जैसी आवश्यक सब्जियों के उत्पादन के लिए नए क्लस्टर स्थापित करेंगे। इन क्लस्टर में भंडारण और वितरण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। 

पार्टी ने वादा किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष की सफलता के आधार पर खाद्य सुरक्षा, पोषण सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए श्रीअन्न को बढ़ावा देगी और भारत को अंतरराष्ट्रीय मिलेट हब बनाएगी। इसने कहा है, हम प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन शुरू करेंगे जिसके अंतर्गत लाभकारी खेती, पर्यावरण संरक्षण एवं खाद्य और पोषण सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे। हमने उचित मूल्य संवर्धन के साथ फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित किया है। इसे आगे बढ़ाते हुए हम कृषि को पर्यावरण अनुकूल और लाभकारी बनाने के लिए फसल विविधीकरण का और विस्तार करेंगे।

इसमें वादा किया गया है कि सहकारिता के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के अंतर्गत पैक्स में पर्याप्त भंडारण क्षमता विकसित की जाएगी। पार्टी ने कहा है, हम इसे ग्रेडिंग, सोर्सिंग, प्रोसेसिंग और पैकिंग जैसी सुविधाओं के साथ पूरा करेंगे। हम कीटनाशक के प्रयोग, सिंचाई, सॉइल हेल्थ, मौसम पूर्वानुमान जैसी कृषि संबंधित गतिविधियों के लिए एक स्वदेशी कृषि सैटेलाइट लॉन्च करेंगे। 

बीज, खाद और उपकरणों की उपलब्धता के बारे में पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि हमने अब तक 25000 कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए हैं। अब हम कृषि मशीनरी और उपकरण बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कस्टम हायरिंग केंद्रों की संख्या दोगुनी करेंगे। किसानों को डिजिटल समाधान मुहैया कराने के लिए केवीके को अपग्रेड किया गया है। अब हम सभी कृषि विज्ञान केंद्रों को कौशल विकास के वन स्टॉप सेंटर में अपग्रेड करेंगे। हम किसानों को अच्छी क्षमता और बदलती जलवायु में काम आ सकने वाले प्राकृतिक बीजों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। 

घोषणा पत्र में यह भी कहा गया है कि कृषि भूमि को उपजाऊ बनाए रखने में नैनो यूरिया की बहुत भूमिका है। हम इसके उपयोग का और विस्तार करेंगे। डेयरी क्षेत्र में इसमें वादा किया गया है कि अगले 5 वर्षों में दूध प्रशिक्षण प्रयागशालाओं, बल्क मिल्क कूलर और दूध प्रसंस्करण की सुविधाओं के साथ गांव में डेयरी सहकारी समितियों के नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। 

मछली पालन के लिए घोषणा पत्र में कहा गया है कि हम मछली उत्पादन और सी फूड निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना का विस्तार करेंगे। सही मूल्यांकन, समयबद्ध भुगतान और त्वरित समस्या समाधान को तकनीक के माध्यम से सुनिश्चित करने के लिए मत्स्य संपदा योजना के विस्तार के साथ बीमा कवरेज भी बढ़ाई जाएगी। इसमें यह भी कहा गया है कि भारत में मोती उत्पादन को प्रोत्साहन देखकर मत्स्यपालकों की स्थायी आजीविका के अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे।