लोकसभा चुनाव से पहले सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है। नई दरें शुक्रवार सुबह 15 मार्च को छह बजे से लागू होंगी। पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कटौती का यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने ही वाली है।
अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो फिलहाल 96.72 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे ही डीजल 87.62 रुपये प्रति मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल की कीमतों में कमी से जहां आम जनता को राहत मिलेगी, वहीं रबी सीजन की कटाई से पहले डीजल के दाम कम होना किसानों के लिए भी राहत की खबर है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये कम कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। दुनिया में तेल संकट के बावजूद भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढाई बर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए! नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हम 27 देशों से कच्चा तेल खरीदते थे, लेकिन देशवासियों को सस्ता पेट्रोल, डीजल और गैस पहुंचाने के लिए इस दायरे को बढ़ाया और अब हम 39 देशों से कच्चा तेल खरीदते हैं। कई देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हैं।
मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो अवसरों पर नवंबर 2021 और मई 2022 में पेट्रोल और डीजल पर सेन्ट्रल एक्साइज कम किया और सुनिश्चित किया कि भाजपा शासित राज्य वैट की दर कम करके यह राहत सीधा जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा शासित और अन्य राज्यों के बीच पेट्रोल के दामों में लगभग 15 रुपये और डीजल के दामों में लगभग 11 रुपये तक का अंतर है।