मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हिंसा के बीच शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया। मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए जहां एक चरण में ही मतदान संपन्न हुआ, वहीं छत्तीसगढ़ में मतदान का यह दूसरा और अंतिम चरण था। इस दौरान छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए वोटरों ने वोट डाले। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में वोटिंग का 66 साल का रिकॉर्ड टूट गया। यहां 76.55 फीसदी वोट पड़े, जबकि छत्तीसगढ़ में 75.08 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राज्य में 76.55 फीसदी मतदान हुआ। विधानसभावार सबसे अधिक मतदान 85.49 फीसदी मतदान रतलाम के सैलाना निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है। खिलचीपुर राजगढ़ में मतदान का प्रतिशत 84.17 फीसदी रहा। सिवनी के बरघाट विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 84.16 फीसदी, ग्वालियर दक्षिण में 51.05 फीसदी और जलबपुर कैंट में 52.2 फीसदी वोटिंग हुई है। राजन के मुताबिक, आगर मालवा जिले में 82 फीसदी, नीमच में 81.19 फीसदी और शाजापुर में 80.95 फीसदी वोटिंग हुई। अलीराजपुर में 56.24 फीसदी, भिंड में 58.41% और भोपाल में 59.19% वोटिंग हुई।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान हिंसा की खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक की हत्या कर दी गई। यहां से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित उनके समर्थकों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि सलमान खान को कुचल का मारा गया है। इसके विरोध में कांग्रेस समर्थकों ने बीजेपी नेताओं की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इलाके में तनाव का माहौल है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इसे भाजपा की गुंडागर्दी करार देते हुए कड़ी नाराजगी जताई है और चुनाव आयोग से शिकायत की बात कही है।
वहीं मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर गोलीबारी हुई और पथराव भी हुआ। यहां से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा के उम्मीदवार हैं। उधर, मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों की ओर से की गई गोलीबारी में बीजेपी उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी का एक समर्थक घायल हो गया। इंदौर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। राज्य के अन्य क्षेत्रों से भी छिटपुट हिंसा की खबर है।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया है। जबकि कांकेर जिले में नक्सलियों ने आगजनी की है। नक्सलियों ने मतदान बहिष्कार को लेकर पर्चे भी फेंके। नक्सलियों ने पखांजुर के छोटेबाठिया इलाके के अचनीया में जियो टॉवर में आग लगा दी और सड़क पर पेड़ काटकर रास्ता जाम कर दिया। वहीं मतदान के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मतदान करने जा रहे एक व्यक्ति को जंगली हाथी ने कुचल दिया।