उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को घोषणा पत्र जारी किया। इसमें कृषि कर्ज की माफी और सब्सिडी वाली बिजली देने का वादा किया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के साथ यूपी की प्रभारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, कि हम यूपी में सरकार बनाने के 10 दिनों के भीतर किसानों के कर्ज माफ करने का वादा करते हैं। मंगलवार को भाजपा और समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र जारी किए थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो 2027 तक राज्य में कृषि क्षेत्र को कर्ज से मुक्त कर देगी।
प्रियंका ने कहा कि लोगों से फीडबैक लेकर और उनकी आकांक्षाओं को शामिल कर यह घोषणा पत्र तैयार किया गया है। पार्टी ने सत्ता में आने पर गन्ने की कीमत 400 रुपये प्रति क्विंटल और धान तथा गेहूं की कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का वादा किया है। कंपोस्टिंग के लिए कांग्रेस सरकार दो रुपये प्रति किलो की दर से गाय का गोबर खरीदेगी। पार्टी के इस मॉडल को छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने लागू किया है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बिजली बिलों को आधा कर देगी, जबकि कोविड अवधि के बकाया बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे। कोराना महामारी के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित परिवारों को 25,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
पार्टी ने 12 लाख रिक्तियों को भरने के अलावा राज्य में 20 लाख सरकारी नौकरियां सृजित करने का वादा किया है। इनमें से चालीस फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। पार्टी ने कहा कि अगर वह सत्ता में आती है तो सरकारी विभागों में संविदा नौकरी का खाका खत्म कर देगी और शिक्षा मित्र के रोजगार को भी नियमित कर देगी। कांग्रेस सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के कल्याण के लिए पुरानी पेंशन योजना को भी खत्म करने के पक्ष में है।
कांग्रेस पार्टी ने सबसे वंचित वर्गों को उप-कोटा आरक्षण देने की बात कही है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में एक पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित किया जाएगा। प्रियंका गांधी ने कहा मीडियाकर्मियों के खिलाफ उनकी स्वतंत्र रिपोर्टिंग से जुड़े मामलों को भी खत्म कर देंगे।