मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने एफएफपीओ पर पहली हैंडबुक लॉन्च की

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री  पुरुषोत्तम रूपाला ने मंगलवार को प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के अंतर्गत मछली किसान उत्पादक संगठनों (एफएफपीओ) के गठन एवं संवर्धन पर पहली हैंडबुक जारी की

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री  पुरुषोत्तम रूपाला ने मंगलवार को प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के अंतर्गत मछली किसान उत्पादक संगठनों (एफएफपीओ) के गठन एवं संवर्धन पर पहली हैंडबुक जारी की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के  प्रबंध निदेशक संदीप कुमार नायक और मत्स्य पालन विभाग के सचिव जतिंद्र नाथ स्वैन भी उपस्थित थे।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम  रूपाला ने बताया कि पीएमएमएसवाई  मछुआरों के लिए एक प्रमुख योजना एफएफपीओ की स्थापना के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करती है। जो मछली किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित आत्मनिर्भर बनाने की ओर लाभ हेतु मोल-तोल की शक्ति को बढ़ाने में सहायक है।

एनसीडीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार नायक ने इस मौके पर कहा, “हम पिछले कई महीनों से एफएफपीओ के संवर्धन के लिए विभिन्न जागरूकता एवं संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं । एनसीडीसी ने देश में एफएफपीओ सहकारिताओं के पंजीकरण में अपना मार्गदर्शन प्रदान किया है ।

मत्स्य विभाग के सचिवे स्वैन ने कहा कि मत्स्य पालन विभाग ने देश में 500 एफएफपीओ बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमें से एनसीडीसी द्वारा सहकारी समिति अधिनियम के तहत पहले वर्ष में 50 एफएफपीओ का गठन किया जाएगा ।

यह हैंडबुक सहकारिता के रूप में एफएफपीओ की स्थापना के लिए पथ प्रशस्त करती है तथा एनसीडीसी से जुड़े समुदाय आधारित व्यापार संगठन द्वारा उठाए जाने वाले सरल उपायों का वर्णन करती है ।