एनसीयूआई अध्यक्ष दिलीप संघाणी और अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (एशिया प्रशांत) के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने नई दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ परिसर में 3-8 नवंबर तक चलने वाले सहकार मेला 2023 का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान इफको के कई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, एनसीयूआई के मुख्य कार्यकारी डॉ. सुधीर महाजन और उप मुख्य कार्यकारी सावित्री सिंह के साथ-साथ सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
एनसीयूआई ने लगातार तीसरे वर्ष अपने लोकप्रिय सहकार मेला का आयोजन किया है। पिछले दो मेले अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह (14-20 नवंबर) के मौके पर आयोजित किए गए थे। मगर इस बार लोगों की भारी मांग पर सहकार मेला 2023 को दिवाली से पहले आयोजित किया गया है।
सहकार मेला 2022 के दौरान सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लगभग 75 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें भारतीय कारीगरों की बिक्री 50 लाख रुपये की हुई थी। सहकार मेला 2023 में सहकारी समितियों, एसएचजी और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लगभग 45 स्टॉल और कुछ आकर्षक खाद्य स्टॉल लगाए गए हैं।
दिल्ली-एनसीआर के लोग सहकार मेला 2023 में ’उचित’ कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं। विभिन्न सहकारी समितियों, एसएचजी और एफपीओ से जुड़े प्रामाणिक कारीगरों, हस्तशिल्प, हथकरघा और परिधान, सजावटी सामान, खाद्य पदार्थ आदि इस वन-स्टॉप डेस्टिनेशन पर उपलब्ध हैं। मेले में भाग लेने वाली सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों को मुफ्त स्टॉल, भोजन और आवास की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।