सीएससी और इफको के बीच समझौता, एफपीओ को मजबूत करेंगे

इस समझौते के माध्यम से एफपीओ इफको द्वारा प्रदान किए जाने वाले उर्वरक, बीज और कृषि रसायन जैसे आवश्यक कृषि इनपुट्स प्राप्त कर सकेंगे।

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) सहित सभी एफपीओ को आवश्यक कृषि इनपुट्स प्रदान किए जाएंगे। यह एमओयू सीएससी एसपीवी के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय राकेश और इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

भारत सरकार की "10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन और संवर्धन" योजना, साल 2020 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत एफपीओ को कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) के रूप में सशक्त किया जा रहा है। इस पहल से ग्रामीण विकास और रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।

इस समझौते के माध्यम से एफपीओ इफको द्वारा प्रदान किए जाने वाले उर्वरक, बीज और कृषि रसायन जैसे आवश्यक कृषि इनपुट्स प्राप्त कर सकेंगे। इस सहयोग से किसानों की उत्पादकता बढ़ेगी और देश भर में सतत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर सीएससी एसपीवी के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री संजय राकेश ने कहा, "यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि इफको के माध्यम से एफपीओ को आवश्यक कृषि इनपुट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पहल से एफपीओ से जुड़े छोटे और सीमांत किसान सीएससी और इफको की व्यापक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिससे ग्रामीण विकास और देश में डिजिटल सशक्तिकरण को एक नई दिशा मिलेगी। हमें उम्मीद है कि सीएससी द्वारा प्रदान की जाने वाली कृषि संबंधी सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।"

देश के दूरदराज ग्रामीण इलाकों में फैले व्यापक सीएससी नेटवर्क के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), टेली-कंसल्टेशन, फसल बीमा, ई-पशु चिकित्सा सेवाएं, किसान क्रेडिट कार्ड सहायता, और पीएम किसान योजना का समर्थन जैसी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इफको के साथ यह नई साझेदारी ग्रामीण समृद्धि और किसान कल्याण के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी।