विश्व की प्रमुख उर्वरक उत्पादक सहकारी संस्था कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने एफएआई वार्षिक सेमिनार में तीन पुरस्कार जीते हैं। वीडियो फिल्म श्रेणी में कृभको को पहला पुरस्कार मिला है।
एक बयान में बताया गया है कि कृभको की वीडियो फिल्म जिसका शीर्षक "समृद्धि की नई राह" है, "कृषि अपशिष्ट प्रबंधन" पर आधारित है, को वीडियो फिल्म श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। इसके अलावा, जैव उर्वरक/जैविक उर्वरक/सिटी कम्पोस्ट के उत्पादन, संवर्धन और विपणन का पुरस्कार भी मिला है। कृभको के हजीरा प्लांट ने "नाइट्रोजन उर्वरक संयंत्र श्रेणी में पर्यावरण संरक्षण" के लिए उपविजेता पुरस्कार जीता है।
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से जैविक उर्वरक के उत्पादन, संवर्धन और विपणन का पुरस्कार लेते कृभको के मार्केटिंग डायरेक्टर वीएसआर प्रसाद।
ये पुरस्कार 6 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित एफएआई (फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के वार्षिक सेमिनार 2023 में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दिए गए। कृभको के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन चौधरी, ऑपरेशन डायरेक्टर एम.आर. शर्मा और मार्केटिंग डायरेक्टर वी.एस.आर. प्रसाद ने ये पुरस्कार प्राप्त किए।