देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव इफको ने महिलाओं को एग्री-ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग देने की शुरुआत कर दी है। इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. यूएस अवस्थी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। इफको ने देशभर में किसानों को 2500 एग्री-ड्रोन देने और ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशिक्षण देने की घोषणा पहले ही कर रखी है।
इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. यूएस अवस्थी ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा है, ''आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि इफको द्वारा ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के प्रयाग में फूलपुर प्लांट में महिला ड्रोन पायलटों के पहले बैच के लिए कृषि ड्रोन प्रशिक्षण शुरू किया गया है।''
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, "शुरुआत में हम 300 महिलाओं को प्रशिक्षण देंगे। इफको किसान ड्रोन पायलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "लखपति दीदी योजना'' के मुताबिक है। ड्रोन के संचालन और मरम्मत में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा यह एक नई पहल और दृष्टिकोण है। देश के विकास के लिए किसानों और महिलाओं के विकास के लिए इफको प्रतिबद्ध है।"
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन सहित समग्र इफको किसान ड्रोन व्यवस्था का निरीक्षण किया था जिसमें यह कृषि ड्रोन ले जाएगा। इस अवसर पर इफको के एमडी डॉ. अवस्थी ने केंद्रीय मंत्री को इसकी विशेषताओं से अवगत कराया और बताया कि यह किस प्रकार खेतों में छिड़काव कर सकता है। इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेन्द्र कुमार भी उनके साथ थे।
एग्री ड्रोन के परिवहन के लिए इफको किसानों को 2,500 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर भी दे रही है। ड्रोन सभी आधुनिक तकनीकों से लैस होगा। एक ड्रोन की कीमत करीब 13.50 लाख रुपये है जो रोजाना 20 एकड़ क्षेत्र में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं कीटनाशकों का छिड़काव कर सकता है। ये ड्रोन इफको के लिए अत्याधुनिक स्प्रे समाधान के रूप में काम करेंगे।