पारादीप में इफको का चौथा ऑक्सीजन संयंत्र

इफको ने चार ऑक्सीजन संयंत्रों पर लगभग 30 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

इफको ने राष्ट्र हित में अस्पतालों को ऑक्सीजन की निःशुल्क आपूर्ति करने के लिए उड़ीसा स्थित अपनी  #पारादीप इकाई में 150 क्युबिक मीटर/घंटे की क्षमता वाला चौथा ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का आदेश दिया है। इससे प्रति दिन 520 सिलेण्डर का उत्पादन 15 जून से शुरू हो जाएगा।

राष्ट्र हित में उड़ीसा और उसके निकटवर्ती अस्पतालों को नि:शुल्क ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए उड़ीसा के पारादीप स्थित इफको के चौथे ऑक्सीजन संयंत्र से प्रति दिन 520 बड़े डी टाइप और 200 मंझोले आकार वाले बी टाइप मेडिकल ऑक्सीजन सिलेण्डर की रिफ़िलिंग होगी।

इफको द्वारा उड़ीसा और आसपास स्थित अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर मुफ्त में भरा जाएगा। रिफिल के लिए खुद का सिलेंडर लाना होगा। इफको से सिलिंडर लेने पर सुरक्षा राशि ली जाएगी  ताकि ऑक्सीजन की जमाखोरी को रोका जा सके।

इफको जल्द से जल्द सभी प्लांटों को चालू करने की कोशिश करेगी। इफको ने चार ऑक्सीजन संयंत्रों पर लगभग 30 करोड़ रुपये का निवेश किया है।