दिल्ली, 4अगस्त , 2021
सहकारी क्षेत्र के शीर्ष संस्था नेशनल एग्रीकल्चरल कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमटेड (नेफेड) और हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटेड (एचएआईसीएल) ने एक समझौता (एमओयू) साइन किया है। इसके तहत नेफेड के उत्पादों को एचएआईसीएल अभी हाल में लांच किए हरहित ब्रांड स्टोरों के जरिये बेचा जाएगा। बाजार की परिस्पर्धा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हाल ही में राज्य में खुदरा विस्तार योजना 2020 के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएआईसीएल के हरहित ब्रांड के तहत 2000 स्टोर खोलने का निर्णय लिया है।
इस परियोजना को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने हरहित ब्रांड के लिए एक नया लोगो डिजाइन करने का फैसला किया है। जिसके लिए खुली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।
वहीं नेफेड इस नये करार को लेकर बेहद उत्साहित है कि वह अब हरियाणा कृषि उद्योग निगम के साथ मिलकर वह हरियाणा में अपने उपभोक्तओं को बेहतर सेवा दे सकेगा। कृषि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नेफेड और एचएआईसीएल प्रयास करेंगे जिससे हरहित स्टोर से राज्य के किसानों को नेफेड के उत्पाद का लाभ मिल सके ।
नेफेड भारत की बहुराज्य सहकारी संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य है कृषि सहयोग और किसान कल्याण है जिसका मुख्य कार्य सहकारी क्षेत्र में कृषि, उत्पादों के विपणन को बढ़ावा देना मुख्य कार्य है। नेफेड ने उपभोक्ता विपणन में अपनी गतिविधियों के विविधीकरण की दिशा में बढ़ाया है ताकि उपभोक्ताओं को दैनिक आवश्यकता की आवश्यक वस्तुओं को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जा सके ।दालों, मसालों, चाय और अन्य उत्पादों का नेफेड ब्रांड बेहतर गुणवत्ता के कारण उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय है। नेफेड भारत में उत्पादित सभी प्रकार की दालों और मसालों का कारोबार करता है।
नेफेड सबसे महत्वपूर्ण उपभोक्ता उत्पादों में से एक नेफेड ब्रांड की चाय है जो दो प्रकारों में उपलब्ध है, नेफेड सीटीसी और नेफेड प्रीमियम। नेफेड ब्रांड के टीबैग्स में दस फ्लेवर जोड़े गए हैं। चाय का सम्मिश्रण और पैकेजिंग गुवाहाटी में चाय उत्पादक क्षेत्र में स्थित अपनी इकाई में किया जाता है।