खेती में ड्रोन के बढ़ते महत्व को दर्शाने के लिए 'सिंजेंटा इंडिया' ने पंजाब और हरियाणा में विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान की लॉन्चिंग के दौरान 100 ड्रोन का इस्तेमाल कर सिंजेंटा के फसल सुरक्षा समाधान 'इनसिपियो' के छिड़काव का लाइव डेमो भी दिखाया गया। सिंजेंटा टिकाऊ कृषि को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।
सिंजेंटा ने एक बयान में कहा है कि लुधियाना जिले के माछीवाड़ा में 14 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों को ड्रोन के जरिये छिड़काव की सटीकता और दक्षता का लाइव डेमो दिखाया गया। इस कार्यक्रम में 600 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया। यह उन्नत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के इस्तेमाल में किसानों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है। कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने और किसानों को सशक्त बनाने में ड्रोन की बढ़ती भूमिका को देखते हुए सिंजेंटा इंडिया की इस पहल का उद्देश्य पंजाब और हरियाणा के किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों के लाभों एवं उपयोगों के साथ-साथ कृषि में क्रांतिकारी बदलाव लाने की ड्रोन की क्षमता के प्रति जागरूक करना है। इससे किसानों की दक्षता सुधरेगी और फसल की लागत में कमी आएगी।
इस अभियान के तहत दोनों राज्यों के विभिन्न जिलों के करीब 10 हजार किसानों को ड्रोन से छिड़काव के लाभों के बारे में जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा 'ड्रोन का उपयोग कृषि के लिए गेमचेंजर साबित होगा। इससे न केवल युवाओं के लिए नए रोजगार और उद्यमशीलता के मौके पैदा होंगे, बल्कि किसानों की दक्षता बढ़ाने और पैदावार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।'
'सिंजेंटा इंडिया' के कंट्री हेड एवं प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि 'सिंजेंटा इंडिया' न केवल हरित भविष्य के लिए, बल्कि कृषि उत्पादकता बढ़ाने और बेहतर आमदनी के लिए भी किसानों को नवाचार अपनाने और सक्षम बनाने में सबसे आगे है।
'सिंजेंटा इंडिया' की ड्रोन छिड़काव पहल में देश भर में 500 कृषि ड्रोन का एक प्रभावशाली समूह तैनात करना शामिल है। कंपनी ने इसके लिए 150 ड्रोन पायलटों को प्रशिक्षित किया है। साल 2022 में सिंजेटा की ड्रोन यात्रा ने 17 हजार किलोमीटर का सफय तय करते हुए 13 राज्यों को कवर किया था।