एग्री स्टार्टअप के लिए 2 करोड़ तक की फंडिंग पाने का मौका

टेक्टोनिक: इनोवेशन फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल लाइवलीहुड्स प्रोग्राम छोटे किसानों के लिए कारगर इनोवेशन व स्टार्टअप की तलाश कर रहा है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचने में सहायता करेगा।

वेंचर डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म सोशल अल्फा ने कृषि और ग्रामीण आजीविका से जुड़ी चुनौतियों के समाधान में सक्षम इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। इसके जरिए छोटे किसानों की चुनौतियों का समाधान पेश करने वाले 10 स्टार्टअप को 2 करोड़ रुपये तक की फंडिंग के साथ-साथ आगे बढ़ने में मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

टेक्टोनिक: इनोवेशन फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल लाइवलीहुड्स प्रोग्राम छोटे किसानों के लिए कारगर इनोवेशन व स्टार्टअप की तलाश कर रहा है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचने में सहायता करेगा। यह कार्यक्रम उन नवाचार और उद्यमियों की तलाश कर रहा है, जिनके पास ऐसी इनोवेटिव तकनीकें हैं जो किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान कर सकती हैं।

टेक्टोनिक कार्यक्रम के जरिए 10 स्टार्टअप का चयन किया जाएगा। चयनित स्टार्टअप को सोशल अल्फा की ओर से 2 करोड़ रुपये तक की फंडिंग के अलावा इनक्यूबेशन सपोर्ट, मेंटरशिप, मार्केट एक्सेस और फाइनेंशियल सपोर्ट दी जाएगी। उपयोगी तकनीक या इनोवेशन को देश के विभिन्न राज्यों 2 लाख किसानों और 150 एफपीओ तक पहुंचने में भी मदद की जाएगी। एग्री-बिजनेस और टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञ चयनित स्टार्टअप को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन देंगे।

कृषि के जिन क्षेत्र से जुड़े नवाचारों की तलाश की जा रही है उनमें एकीकृत खेती, मृदा कायाकल्प, जल प्रबंधन, कृषि मशीनीकरण, कटाई के बाद प्रबंधन, पशुपालन, गैर-लकड़ी वन उपज और कृषि अपशिष्ट प्रबंधन शामिल हैं। इस कार्यक्रम के लिए 10 दिसंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं और चयनित स्टार्टअप की घोषणा 15 से 31 जनवरी, 2025 के बीच की जाएगी।