अगस्त में महिंद्रा ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री घटी, जानें एस्कॉर्ट्स कुबोटा और वीएसटी का कैसा रहा प्रदर्शन

ट्रैक्टर उद्योग से जुड़ी कई कंपनियों ने अगस्त 2024 में हुई बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए हैं। एस्कॉर्ट्स कुबोटा की बिक्री में वृद्धि हुई है, वहीं महिंद्रा ट्रैक्टर्स और वीएसटी की बिक्री में गिरावट आई है

ट्रैक्टर उद्योग से जुड़ी कई कंपनियों ने अगस्त 2024 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इनमें प्रमुख भारतीय ट्रैक्टर निर्माता कंपनियां जैसे महिंद्रा ट्रैक्टर्स, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और वीएसटी शामिल हैं। अगस्त में जहां एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने घरेलू बिक्री में वृद्धि दर्ज की है, वहीं महिंद्रा ट्रैक्टर्स और वीएसटी की घरेलू बिक्री में गिरावट आई है।

महिंद्रा ट्रैक्टर्स की घरेलू बिक्री में गिरावट

महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2024 में कंपनी की घरेलू बिक्री में 1 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने अगस्त 2024 में घरेलू बाजार में 20,518 ट्रैक्टर्स बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में 20,647 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हालांकि, निर्यात के मामले में कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी ने अगस्त 2024 में 1,399 ट्रैक्टर्स का निर्यात किया, जो पिछले साल के इसी महीने के 1,029 यूनिट्स से 36 फीसदी अधिक है। कुल मिलाकर, महिंद्रा ने अगस्त 2024 में 21,917 ट्रैक्टर्स बेचे, जो पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 21,676 ट्रैक्टर्स से 1 फीसदी अधिक है।

महिंद्रा ट्रैक्टर्स सेल्स (अगस्त 2024)
वित्त वर्ष 2024-25 वित्त वर्ष 2023-24 % परिवर्तन
घरेलू 20,518 20,647 -1 %
निर्यात 1,399 1,029   36 %
कुल  21,917 21,676 1 %

त्योहारी सीजन में बढ़ सकती है बिक्री

कंपनी के प्रदर्शन पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रेसिडेंट (एग्रीकल्चरल इंप्लीमेंट्स) हेमंत सिक्का ने कहा, "हमने अगस्त के दौरान घरेलू बाजार में 20518 ट्रैक्टर बेचे हैं। दक्षिणी, मध्य, पश्चिमी और अधिकांश उत्तरी राज्यों में संचयी मानसून वर्षा सामान्य से अधिक है, जबकि कुछ पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में यह कम रही है। जलाशयों के स्तर में काफी सुधार हुआ है और धान, दलहन, तिलहन और गन्ने की खरीफ बुवाई पिछले साल की तुलना में बहुत अच्छी और अधिक हुई है। आगामी त्यौहारी सीजन, सामान्य से अधिक मानसून, बंपर खरीफ फसल और किसानों के लिए व्यापार की अनुकूल शर्तों से ट्रैक्टर उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा मिलने की संभावना है। निर्यात बाजार में, हमने 1399 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 36% की वृद्धि है।"

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की बिक्री में सुधार

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने भी अगस्त 2024 के अपने बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कुल 5,614 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल अगस्त में 5,593 ट्रैक्टरों की बिक्री से 0.4 फीसदी अधिक है। कंपनी की घरेलू बिक्री में 0.1 फीसदी और निर्यात बिक्री में 3.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। अगस्त 2024 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने घरेलू बाजार में 5,205 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल 5,198 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं, कंपनी ने 409 ट्रैक्टरों का निर्यात किया, जो पिछले साल के 395 यूनिट्स से अधिक है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा सेल्स (अगस्त 2024)
वित्त वर्ष 2025 वित्त वर्ष 2024 % परिवर्तन
घरेलू 5,205 5,198
0.1 %

निर्यात

409

                                395 3.5 %
कुल   5,614 5,593 0.4 %

वीएसटी की ट्रैक्टर बिक्री में गिरावट

वीएसटी लिमिटेड ने अगस्त 2024 में 11 फीसदी की गिरावट के साथ कुल 394 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में 421 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हालांकि, वीएसटी की कुल बिक्री (ट्रैक्टर + पावर टिलर) में 9.38 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। अगस्त 2024 में कंपनी ने कुल 4,416 यूनिट्स (ट्रैक्टर + पावर टिलर) बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में 4,037 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स (अगस्त 2024)
वित्त वर्ष 2025 वित्त वर्ष 2024
 पावर टिलर 4,022 3,616
ट्रैक्टर

394

421
कुल  4,416 4,037