कृषि-तकनीक डाटा, जोखिम प्रबंधन और वित्तीय सेवा कंपनी लीड्स कनेक्ट सर्विसेज ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में अग्रणी एप पेश किया। अग्रणी SaaS आधारित एप है जिसे कृषि और आपदा प्रबंधन के सभी साझेदारों के लिए विकसित किया गया है। इसका लक्ष्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी गणना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके कृषि केंद्रित समाधान प्रदान करने के लिए कृषि स्पेक्ट्रम में खेत से रसोई तक फैले सभी बिंदुओं को जोड़ना है।
इस एप को लॉन्च करने के लिए उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का चुनाव किया जो इस कार्य के लिए उचित मंच था। इसने वैश्विक कॉर्पोरेट प्रमुखों, नीतिनिर्माताओं, विचारकों, राजनीतिक और सरकारी नेतृत्व को जागरूकता फैलाने और इस तकनीक को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ये जरिया अपनाया।
लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नवनीत रविकर ने कहा, ''अग्रणी सिर्फ आम बाजार संबद्ध एप नहीं है। यह कृषि उद्योग के लिए क्रांतिकारी है। शहरीकरण और अन्य संबद्ध गतिविधियों के कारण जमीन, पानी और मिट्टी की सेहत बहुत प्रभावित हो रही है। इससे उत्पादकता और आर्थिक स्थिरता से संबंधित अनिश्चितताएं हो सकती हैं। इसलिए उचित दखल देने की जरूरत है। अग्रणी के माध्यम से हम फसल उपज पर मौसम के प्रभाव, जैवभौतिकी और फसल प्रबंधन की गतिविधियों जैसे कृषि परामर्शों को चरण वार तरीके से उपलब्ध कराने का लक्ष्य बना रहे हैं। हमने पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में मदद के लिए वित्तीय मदद और फसल बीमा की आवश्यकता का भी आकलन किया है। इसके लिए मजबूत और पारदर्शी लिखित आश्वासन गणना और माध्यम की जरूरत है। हमने सहज और कुशल कृषि ऋण देने के लिए मूल्य श्रृंखला स्कोर तैयार किया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक एप्लीकेशन, ऋण वितरण, मौसम से जुड़ा बीमा भुगतान और फील्ड आंकड़े देने की सुविधा है। इन सभी का उद्देश्य कृषि में हस्तांतरण का लाभ देना और समय पर धन प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे किसानों की मदद करना है।''
उन्होंने कहा, ''हमने सभी संबद्ध बीमा उत्पादों- स्वास्थ्य, फसल, मवेशी, जीवन और वाहन तक निर्बाध पहुंच प्रदान करने के लिए एक सर्व-माध्यम बीमा एप भी पेश किया है। यह एप बीमा क्लेम प्रबंधन सहित बिक्री के बाद की निरंतर सेवा सहायता भी प्रदान करेगा।''
विविध तकनीकी की स्वीकार्यता से खाद्य प्रसंस्करण और लॉजिस्टिक्स के आधुनिकीकरण में मदद मिल सकती है। हम, विशेष रूप से खराब होने वाले उत्पादों की कीमतों में पारदर्शिता और बेहतर कीमत प्रदान करने के लिए किसानों और खरीदारों के बीच उचित बाजार संपर्क भी स्थापित कर रहे हैं। यह एप किसानों और ग्राहकों के बीच की दूरी को पाटकर घरेलू बाजारों में किसानों और अन्य साझेदारों के लिए खाद्य उत्पाद वितरण नेटवर्क का विस्तार करने में मदद करता है।
इसी तरह, मंडियों और एफपीओ को भुगतानों में और ज्यादा पारदर्शिता के लिए डिजिटलीकरण की जरूरत है और किसानों को बिक्री माध्यमों की जरूरत है। हमारा लक्ष्य भंडारण और परिवहन को देखते हुए एफ.पी.ओ या कृषि व्यापार को सामुदायिक ढांचे के लिए अग्रणी मूल्य श्रृंखला मंच के माध्यम से समय धन उपलब्ध कराना है। हम अग्रणी सेंटर भी जा सकते हैं, जो सभी साझेदारों के लिए app पर उपलब्ध सभी सेवाओं के लिए दुकान की तरह काम करता है।