मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर की निर्माता कंपनी टैफे ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ने 'मैसी डायनास्टार कॉन्टेस्ट 2023- सबसे बड़े ऑलराउंडर की तलाश’ के पहले सीजन की शुरुआत की है। मौलिक और रचनात्मक आइडिया वाले किसानों, उद्यमियों, स्टार्टअप्स, व्यक्ति विशेष या संस्था के लिए यह भारत की अपनी तरह की पहली ऑनलाइन खोज है जो मैसी फर्ग्यूसन डायनाट्रैक ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को 7.5 लाख रुपये की कीमत का मैसी फर्ग्यूसन 241 डायनाट्रैक ट्रैक्टर दिया जाएगा। जबकि पहले दो उपविजेताओं में से प्रत्येक को 8 ग्राम सोने का सिक्का और शीर्ष 20 चयनित प्रतिभागियों में से प्रत्येक को 5,000 रुपये मूल्य के गिफ्ट हैंपर्स दिए जाएंगे। यही नहीं, पहले 100 वैध भागीदारों में से प्रत्येक को 500 रुपये मूल्य के गिफ्ट वाउचर्स और प्रतियोगिता के बारे में सर्वश्रेष्ठ तीन सोशल मीडिया पोस्ट्स को 2,000 रुपये के गिफ्ट वाउचर्स भी दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी भारतीय नागरिक बिना किसी एंट्री फीस के हिस्सा ले सकते हैं। प्रतिभागी MasseyFergusonIndia.com/DYNASTAR पर जाकर अपनी कॉन्टेस्ट एंट्री अपलोड कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 27 फरवरी, 2023 तक खुले हैं।
प्रतिभागी भारत की किसी भी क्षेत्रीय भाषा या अंग्रेजी में वीडियो (अधिकतम 10 मिनट) या फिर अपने मूल विवरण के साथ लिखित रूप में इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कि 'डायनाट्रैक ट्रैक्टर के साथ आप क्या अलग और अनोखा कर सकते हैं?’ अपना मौलिक और अनोखा आइडिया सबमिट कर सकते हैं। यह जरूरी है कि प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत आइडिया अमल में लाने वाला और उपयोगी होना चाहिए। शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतिभागियों को विशिष्ट कॉन्टेस्ट जूरी के सामने एक विस्तृत प्लान पेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि वे अपने आइडिया और उसमें बताए गए उद्देश्यों को कैसे अमल में लाएंगे।
प्रतियोगिता में इस तरह भाग ले सकते हैं प्रतिभागी:
- MasseyFergusonIndia.com/DYNASTAR वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करें
- MF डायनाट्रैक ट्रैक्टर के बारे में 4 सरल प्रश्नों के उत्तर दें
- वीडियो या लिखित रूप में अपनी कॉन्टेस्ट एंट्री के साथ अपना मूल विवरण सबमिट करें
प्रतिभागी को अपने आइडिया में इस बात पर प्रकाश डालना होगा कि डायनाट्रैक ट्रैक्टर की अनूठी विशेषताएं और फीचर किस तरह से आपको अपने बिजनेस आइडिया को लेकर निम्न चीजों में मदद कर सकते हैं:
- खेती के लिए अनोखे समाधान तैयार करने में
- नई कृषि तकनीकों को विकसित करने में
- नए उपकरणों और अनुप्रयोगों के उपयोग में
- नए व्यावसायिक अनुप्रयोगों या कृषि के लिए डायनाट्रैक का उपयोग करने में
- अतिरिक्त आय कमाने में
- एक नया स्थायी व्यवसाय स्थापित करने में
- मौजूदा व्यवसाय या कृषि संबंधी कार्यों को बेहतर बनाने में
- समाज या पर्यावरण में सकारात्मक परिवर्तन लाने में
फाइनलिस्ट्स और विजेताओं की घोषणा मैसी फर्ग्यूसन इंडिया व टैफे की आधिकारिक वेबसाइट्स और आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर की जाएगी। जूरी द्वारा शीर्ष 20 प्रतियोगियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जिनमें से शीर्ष 10 प्रतियोगी फाइनलिस्ट होंगे। शीर्ष 10 प्रतियोगी टैफे के वरिष्ठ नेतृत्व के सामने अपने विचार पेश करेंगे जो विजेता का चयन करेंगे। मैसी डायनास्टार कॉन्टेस्ट का उद्देश्य भारतीय कृषि और ग्रामीण उद्यमी समुदाय के बीच रचनात्मकता और नवाचार की भावना को पहचान देना है ताकि उन्हें अपने सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर और मंच प्रदान किया जा सके।
वर्तमान में मैसी फर्ग्यूसन 20 लाख से अधिक ग्राहकों के मजबूत आधार के साथ भारत का सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर ब्रांड है। टैफे का डायनाट्रैक 42-50 हॉर्स पावर की श्रेणी में विश्व के पहले एक्सटेंडेबल व्हीलबेस के साथ कृषि, ढुलाई और कमर्शियल प्रयोगों के लिए सर्वोत्तम तकनीक प्रदान करता है जो इसे सबसे बड़ा ऑलराउंडर बनाता है। 1.8 लाख से अधिक ट्रैक्टरों की सालाना बिक्री के साथ टैफे दुनिया की तीसरी और भारत की दूसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता है।