लीड्स कनेक्ट सर्विसेज और एन्श्योरडिट संयुक्त रूप से लीड्स एन्श्योरडिट प्राइवेट लिमिटेड नाम का एक स्ट्रैटेजिक जॉइंट वेंचर स्थापित करने जा रहे हैं। इसके लिए दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। लीड्स कनेक्ट एक प्रमुख एग्रीटेक डेटा, जोखिम प्रबंधन और वित्तीय सेवा कंपनी है वहीं एन्श्योरएडिट एक एआई-बेस्ड प्लेटफॉर्म है जो इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन साइकिल में दक्षता रखती है।
यह सहभागिता टेक्नोलॉजी, डेटा एनालिटिक्स और इंडस्ट्री इनसाइट्स की शक्ति का उपयोग करेगी ताकि किसानोंऔर कृषि व्यवसायियों के फाइनेंशियल रिजीलिएंस को बेहतर बनाने वाले बीमा उत्पाद विकसित किए जा सकें जो ज्यादा अच्छे जोखिम प्रबंधन के साथ मदद करते हों। किसानों, कृषि व्यवसायियों और वित्तीय संस्थानों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लीड्स कनेक्ट कृषि क्षेत्र के लिए अग्रणी इन्वेंटिव सॉल्युशंस में आगे रही है। यह पूरे देश में किसानों के लिए पूंजी और वित्तीय सेवाओं तक सहज पहुंच सुनिश्चित करते हुए, एग्रीकल्चरल फाइनेंसिंग में काम करती है।
एन्श्योरडिट भारत में एक स्थापित प्लेटफॉर्म-एज-ए-सर्विस इंश्योरटेक प्रदाता है। इसने अत्याधुनिक तकनीकी समाधानों के माध्यम से बीमा उद्योग में बदलाव लाते हुए लाखों व्यक्तियों और व्यवसायों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। यह सहयोग दोनों संस्थानों की विशेषज्ञता और क्षमताओं को एक साथ लाता है। यह कृषि ज्ञान, कृषि-अनुसंधान,आपदा जोखिम प्रबंधन का एक डायनैमिक फ्यूजन क्रिएट करता है, साथ ही किसानों व कृषि व्यवसायों के लिए लघु और मध्यम अवधि के प्रोडक्ट रोडमैप उपलब्ध कराने के लिए इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी की समझ भी विकसित करता है।जॉइंट वेंचर का प्राथमिक उद्देश्य एक फ्यूचरिस्टिक इंश्योरटेक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना है जो व्यापक बीमा समाधान उपलब्ध कराएगा और कृषि-इंश्योरटेक क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देगा। जॉइंट वेंचर के गठन के बाद प्रारंभिक चरण में, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सेवा पेशकशों के विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
लीड्स कनेक्ट एग्रीटेक और एन्श्योरडिट दोनों जॉइंट वेंचर की सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसकी ग्रोथ व विकास को सुनिश्चित करने के लिए सभी संसाधन प्रदान करेंगे। इसके अलावा, लीड्स एन्श्योरडिट ने 7 से 8 लोगों की एक प्रारंभिक कोर टीम को नियुक्त करने की योजना बनाई है, जिसे व्यावसायिक विकास की जरूरतों के आधार पर विस्तारित किया जाएगा.
एन्श्योरडिट के सीईओ अमित बोनी का कहना है कि हम इस रोमांचक जॉइंट वेंचर में लीड्स कनेक्ट के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं। एक-दूसरे की ताकत की मदद से हम इस क्षेत्र को अद्वितीय मूल्य प्रदान करेंगे। लीड्स एन्श्योरएडिट के साथ, हमारा उद्देश्य किसानों को ऐसे नवीन कृषि-फिनटेक समाधान प्रदान करके सकारात्मक प्रभाव डालना है जो उनकी उत्पादकता को बढ़ाएं, जोखिमों को कम करें और पूरे इकोसिस्टम में सुधार लाएं।
लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नवनीत रविकर ने जॉइंट वेंचर को लेकर कहा कि लीड्स एन्श्योरडिट एग्रीटेक, फिनटेक और इंश्योरटेक की शक्ति का लाभ उठाकर कृषि परिदृश्य को बदलने के लिए एक अभूतपूर्व अवसर का प्रतिनिधित्व करता है। एन्श्योरडिट के तकनीकी कौशल के साथ हमारी कृषि विशेषज्ञता को मिलाकर, हमें विश्वास है कि हम अभूतपूर्व वित्तीय समावेशन प्रदान कर सकते हैं जो हर किसी को सशक्त बनाएगा और इस क्षेत्र में योगदान देगा।