नेकॉफ ऊर्जा ने टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने के लिए एसपीवी लॉन्च किया

यह एसपीवी नेकॉफ ऊर्जा की एग्रीकल्चर मोबिलिटी विंग के रूप में काम करेगा और भारतीय कृषक समुदाय को बैटरी चालित उपकरण और वाहन उपलब्ध कराएगा।

बहु-राज्य सहकारी समिति नेकॉफ द्वारा समर्थित भारत के अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा डेवलपर्स और ऑपरेटरों में से एक नेकॉफ ऊर्जा ने टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) ई एस्ट्रा नेकॉफ ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड की लॉन्चिंग का ऐलान किया।

यह एसपीवी नेकॉफ ऊर्जा की एग्रीकल्चर मोबिलिटी विंग के रूप में काम करेगा और भारतीय कृषक समुदाय को बैटरी चालित उपकरण और वाहन उपलब्ध कराएगा।

नवगठित एसपीवी विशेष कृषि उपकरण और वाहन जैसे ई-वीडर, ई-रीपर, ई-ब्रश कटर और ई-कार्गो मल्टी-यूटिलिटी थ्री व्हीलर के साथ-साथ टिकाऊ डेयरी फार्मिंग पर केंद्रित 20-लीटर मिल्किंग कम चिलर यूनिट भी पेश करता है। 

नेकॉफ ऊर्जा के अध्यक्ष राम इकबाल सिंह ने एसपीवी को लेकर कंपनी का दृष्टिकोण बताते हुए कहा कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रयासों को लेकर हमारी प्रतिबद्धता इस नई पहल के पीछे अहम निभा भूमिका रही है। किसान हमारे अन्नदाता हैं। स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाले अत्याधुनिक स्वदेशी और किफायती कृषि उपकरण कृषक समुदाय की उत्पादकता को कई गुना बढ़ाने में मददगार होंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा विश्लेषण से युक्त हमारे डिजिटल खेती समाधान उनके लिए उपयोगी साबित होंगे।

नेकॉफ ऊर्जा के प्रबंध निदेशक सुरेश बाबू पी. ने कहा कि टिकाऊ कृषि समय की मांग है। बेहतर उपकरण और मोबिलिटी उत्पादों को किसानों की जरूरतों से जोड़कर हम उन्हें उत्पादकता बढ़ाने के लिए सशक्त बना सकते हैं ताकि कृषि उनके लिए आय का लाभकारी जरिया बनी रहे। एसपीवी द्वारा पेश कृषि उपकरणों को मेक इन इंडिया के अनुरुप स्वदेशी तकनीकों के जरिए डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है।