एग्रीटेक स्टार्टअप एनिमपेट ईकॉम प्रा. लि. ने पशुधन, डेयरी उत्पाद, पोल्ट्री मांस उत्पादों, पशु चारा, पोषक तत्वों और पशुओं की दवाओं के साथ-साथ पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एनिमस्टॉक डॉट कॉम लॉन्च किया है। यह अपनी तरह का भारत का पहला हाइब्रिड ई-मार्केटप्लेस है।
गुरुग्राम स्थित एनिमपेट को 2021 में भास्कर पाठक, आशीष गुप्ता और करिश्मा डागर ने शुरू किया था। कंपनी की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि 25 हजार से अधिक वेंडर्स और 1.5 लाख उत्पादों और सेवाओं की पेशकश के सफल परीक्षण के बाद हाइब्रिड ई-मार्केटप्लेस एनिमेटस्टॉक डॉट कॉम (Animstok.com) को लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि उसका लक्ष्य देश में पशु संपदा के अनुमानित 32 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करना है।
ऐनिमस्टॉक डॉट कॉम की सह-संस्थापक और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर करिश्मा डागर ने कहा कि वेंडर्स की संख्या को बढ़ाकर 10 लाख और उत्पादों की पेशकश को 1 करोड़ तक जल्द ही लाया जाएगा। यह प्लेटफार्म असंगठित एवं फुटकर बाजार को डिजिटल एवं संगठित मार्केटप्लेस देने का प्रयास है। यह एक ही मंच पर बी2बी, बी2सी और सी2सी सेवाएं उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफार्म पर पशुधन व्यापार, डेयरी और उत्पाद, पोल्ट्री, मांस और उत्पाद, पशु चारा, पोषक तत्व, दवाएं और पशु चिकित्सा सेवाओं से लेकर 15 वर्टिकल होंगे।
डागर ने कहा कि भारत दुग्ध उत्पादन में विश्व में अग्रणी है, मछली पालन में नंबर दो है, अंडा उत्पादन में नंबर तीन और भैंस के मांस के निर्यात में नंबर चार है। फिर भी विडंबना यह है कि पूरी पशु अर्थव्यवस्था बड़े पैमाने पर असंगठित है। हमने इसको समझा और चार साल तक इस विषय पर रिसर्च करने के साथ-साथ इस उद्देश्य के लिए तकनीक के इस्तेमाल का परिणाम एनिमस्टॉक के रूप में सामने आया है।
कारोबार और लेन-देन में आसानी के लिए लॉजिस्टिक्स) और भुगतान गेटवे की व्यवस्था की गई है। डागर ने कहा कि विस्तार के उद्देश्य से कंपनी भारत और विदेश के संभावित निवेशकों से बात कर रही है। उन्होंने इस कॉन्सेप्ट का स्वागत किया है और जल्द ही प्रस्तुतियां (प्रेजेंटेशन) होंगी। देश के हर क्षेत्र और जिले में हमारे प्रतिनिधि होंगे। प्रारंभिक चरण में एनिमस्टॉक खाड़ी क्षेत्र में भी काम करेगा। पशु आहार के लिए संयुक्त अरब अमीरात में कुछ खरीददारों ने रुचि दिखाई है जो इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं तक पहुंच सकते हैं।
यह सभी के लिए खुला प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी, एक स्थापित ब्रांड से लेकर स्थानीय विक्रेता तक, शून्य ज्वाइनिंग फीस के लाभ के साथ अपनी सेवाओं और उत्पादों को पंजीकृत और बेच सकता है।