बायोमटेरियल्स स्टार्टअप अल्टएम ने वेंचर कैपिटल फर्म ओमनिवोर से 35 लाख अमेरिकी डॉलर जुटाने की घोषणा की है। अल्टएम के अन्य निवेशकों में थिया वेंचर्स, थाई वाह वेंचर्स, संजीव रंगरास, नेहा मुदलियार, ओयो के मनिंदर गुलाटी, स्पेक्ट्रम इम्पैक्ट के मिरिक गोगरी और ऑरियोलिस वेंचर्स की पाउला मारीवाला शामिल हैं।
ओमनिवोर का अल्टएम में अपने तीसरे फंड से पहला निवेश है। ओमनिवोर ने हाल ही में 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर की इस फंड की घोषणा की थी। यह ओमनीएक्स बायो पहल के तहत कंपनी का चौथा निवेश भी है जिसे 2021 में शुरुआती चरण के कृषि खाद्य जीवन विज्ञान स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए स्थापित किया गया था। अल्टएम का लक्ष्य बड़े उद्योगों को उनकी आपूर्ति श्रृंखलाओं में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करने के लिए स्केलेबल बायोमटेरियल का विकास और निर्माण करना है।
यह स्टार्टअप लिग्नोसेल्यूलोसिक कृषि अवशेषों का अपने कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल करता है और उससे उन्नत सामग्री का उत्पादन करता है। लिग्नोसेल्यूलोसिक बायोमास की टिकाऊ क्षमता और कार्यात्मक गुणों को देखते हुए यह बायोमटेरियल्स बनाने की बेहतरीन तकनीक प्रदान करता है।
अल्टएम बेंगलुरु स्थित कंपनी है जिसकी स्थापना 2022 में अपूर्व गर्ग और युगल राज जैन ने की थी। अमेरिका कंपनी टेस्ला में काम करने के दौरान दोनों मिले थे।